उपराष्ट्रपति सचिवालय का कामकाज वर्ष 1952 में आरंभ हुआ। इस सचिवालय के कर्मचारियों की कुल संख्या 62 है।
उपराष्ट्रपति का सचिव इस सचिवालय का प्रमुख होता है। सामान्यतया इस पद पर भारत सरकार के अपर सचिव/सचिव के रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया जाता है। उपराष्ट्रपति के सचिव की सहायता निदेशक/विशेष कार्य अधिकारी/निजी सचिव/अवर सचिव के रैंक के वरिष्ठ अधिकारियों और अन्य अधिशासी, अनुसचिवीय तथा परिचालन कर्मचारीवृंद द्वारा की जाती है।
उपराष्ट्रपति सचिवालय में सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 की सांविधिक अपेक्षाओं के मद्देनजर, श्री सुजीत कुमार, भारत के उपराष्ट्रपति के निजी सचिव को पारदर्शिता अधिकारी श्री अभ्युदय सिंह शेख़ावत, उपराष्ट्रपति के विशेष कार्य अधिकारी को अपीलीय प्राधिकारी व , श्री राजेश कुमार शर्मा , उप-सचिव को केन्द्रीय जन सूचना अधिकारी एवं श्री चंदन दीक्षीत गोली, अनुभाग अधिकारी को सहायक केन्द्रीय जन सूचना अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
महत्वपूर्ण कार्यालय पत्र |
---|
उप राष्ट्रपति के सचिवालय में प्राप्त याचिकाओं की प्रक्रिया के लिए दिशा-निर्देश (185 केबी) |
कार्यस्थलों पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न का निवारण (237.63 केबी) |
हिंदी सलाहकार समिति का गठन (160 केबी) |