4 अक्टूबर, 2023 को उप-राष्ट्रपति निवास, नई दिल्ली में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2021 बैच के अधिकारियों को माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के द्वारा संबोधन (अंश)।

नई दिल्ली | अक्टूबर 4, 2023

नमस्कार! सभी का अभिनंदन! 

राधिका ने बहुत ही तरीकेसे, विस्तार से बताया की क्या सीखा है, कितना सीखा है, कैसा सीखा है, आगे का रास्ताकैसा होगा और नीतीश ने भी ऐसा ही कहा but i can tell you boys and girls you are very lucky. why I tell you so, I was elected to Parliament for the first time in 1989. Most of you were not born. I was Union Minister also. खुली आंखों से देखा भारत का सोना हवाई जहाज से विदेश में भेजा गया, दो बैंक्स में रखा गया to sustain our fiscal credibility. हमारे फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व्स एक और दो बिलियन के बीच में थे. 15 दिन से ज्यादा का काम तक नहीं चल सकता था. यह हम लोगों ने देखा है और आज के दिन 600 बिलीयन प्लस तो रिजर्व है।  यह किसी का कंसर्न ही नहीं है, किसी को चिंता ही नहीं है.

You are lucky to be living in these times,  जिनके बारे में ना तो हमने सोचा था, ना कल्पना की थी ना सपना आया था।  एक सांसद की हैसियत से हमें 50 गैस कनेक्शन मिलते थे और 50 टेलीफोनकनेक्शन मिलते थे। वह टेलीफोन कनेक्शन तो बहुत मुश्किल थे, एक कैटेगरी थी आपके माता-पिता बताएंगे और उस समय बड़ी डिपॉजिट ली जाती थी।  50 गैस कनेक्शन को लेकर हमारी ताकत थी।  1 साल में 50 गैस कनेक्शन किसको देंगे, आज के दिन क्या हुआ 170150 तो needy households को फ्री दिए गए हैं।  यह क्रांतिकारी बदलाव है और जिस टेलीफोन की बात करते थे अगर घर जाकर भी कनेक्शन देना चाहे तो लेने वाले कम है।  So we are lucky to be living in such times जहां हर चीज भारत के लिए मुमकिन हो रही है. Everything is not only achievable, it is being achieved. 

Boys and Girls, I can tell you, you constitute at a global level the most Platinum Human Resource.  सिविल सर्विसेज डे पर मैंने कहा था आदमी किसी भी खानदान का हो किसी भी उद्योग का हो, किसी भी सामाजिक कार्यकर्ता का हो उसका मन रहता है, मेरा बेटा या बेटी IAS में जाए। You Are lucky and fortunate to be in this service. This will impact Bharat and it will also impact a minimum three generations. यह कोई छोटी उपलब्धि नहीं है।  दुनिया के मापदंड के हिसाब से इससे कठिन परीक्षा नहीं हो सकती।  यह बहुत जटिल खतरनाक परीक्षा है, जिससे आप निकल कर आए हो। you are chosen by destiny to serve motherland Bharat for large global वेलफेयर।  बहुत सही कहा मैडम ने हमारा लक्ष्य भारत @ 2047.

आप सबके सब will be in very critical positions, you will be the part of decision making. आपके कंधों पर तब बहुत बड़ा भार होगा।  I therefore call you foot soldiers of Bharat at 2047 when Bharat will celebrate centenary of its independence भारत की क्या दिशा होगी, क्या दशा होगी, क्या स्थिति होगी, दुनिया में क्या नाम होगा इसमें आपका  करिश्मा आपका कर्तव्य बहुत हद तक आएगा। इतने बड़े हवन में आपकी जो आहुति है वह गेम चेंजर होगी.

You can thank senior people like Sunil ji and Madam, इन्होंने आपको क्या वातावरण दिया आज के दिन. Look at the figures of 2022, digital revolution अपना कितना जबरदस्त है, how impactful transformational it has been जब देखते हैं transactional quantum को. In 2022 our digital transactions were four times the combined transactions of USA, UK, France and Germany. कभी सोचा था, दिमाग में ही नहीं आया कि ऐसा कर सकते हैं.

Indians are trained to be in skill mode without guidance. Per Capita Data Consumption on internet हमारा आज के दिन क्या है चीन और अमेरिका को साथ ले ले तो भी उससे ज्यादा है।  यह यूथ का करिश्मा है सरकार के नीतियाँ है, initiatives है कि दुनिया में हम third है- Start-Ups में, Unicorns में।  

हमने बहुत दिक्कत देखी है लाइब्रेरी के लिए पैसा मिलना मुश्किल था, पढ़ाई के लिए पैदल जाना पड़ता था, स्कॉलरशिप नहीं मिलती तो अच्छी पढ़ाई नहीं मिलती।  पर आप तो  मुकाम पर पहुंच चुके हैं, there is an ecosystem in place by virtue of government policies, initiatives that every young boy and girl today can fully exploit his or her potential and talent and realise dreams and aspirations. 

आपका एक ड्रीम फुलफिल हो गया है कि आप इस सर्विस के सदस्य बन गए हैं, किसी भी जिले में चले जाइए सबसे बड़ा व्यक्ति वह है जो DM है।  DM का रौब, उसके प्रति आदर एक अजीब है अपने आप आता है.. उस पोजीशन पर आप जाएंगे. You will be Role Models. लोग देखेंगे आपको कि आप कैसे conduct करते हो क्या बात करते हो।  आप में से एक है यहां पर. I was so amazed जब मैंने डिग्निफाइड प्रसेंस देखा, impactful contribution देखा तो मुझे पता लगा कि वह probationer है।  यहां पर है. It was a delightful experience.

आप लोगों की छाप आपके परिवार पर पड़ेगी, आपके दोस्तों पर पड़ेगी और समाज पर अमित रहेगी। जब पहली खबर आई होगी कि आप IAS में आ गए हैं तो माता-पिता, दादा-दादी, नाना-नानी पर क्या बीती? पड़ोसियों पर क्या बीती , उसकी इंपैक्ट कहां तक नहीं गया होगा,  रातों-रात जिंदगी बदल गई।  कोई होगा अरबपति, कोई होगा बड़ा उद्योगपति जब तक आप IAS में नहीं आये थे आपके परिवार की एक हैसियत थी आपके IAS में आते ही आपके परिवार में जियोमेट्रिक इन्क्रीमेंट हुआ है, यह आपकी सर्विस की ताकत है but boys and girls when you get so much status so much respect they are heavy obligations on you.  आप तो फिर भीभाग्यशाली है.

हमने वह जमाना देखा है where power corridors were infested by power brokers. करप्शन का बोलबाला था, Corruption was the norm and power brokers were used to dictate terms. देखते देखते हम कहां आ गए हैं।  Power corridors have been sanitized by power brokers who used to extra legally leverage decision making. वह पता नहीं कौन से जमाने की बात है हम भूल गए यह चेंज आया है।  कहने का मतलब है आपके सामने वह बाधाएं नहीं है आपको एक ऐसा मेकैनिज्म मिल रहा है where there is prevalence of Rule of Law.

Accountability and Transparency are the guiding principles. You can play on Front foot with straight bat and deliver effectively for larger public good and our Bharat Mata. मैं आपको बताना चाहूंगा कि जो देश कुछ आगे निकले हैं पहले, अब का नज़ारा यह है की सितंबर 2022 में भारत दुनिया की पांचवी महाशक्ति बना अर्थव्यवस्था में उन अंग्रेजों को पछाड़ दिया and by turn of the decade for sure we will be the third largest ग्लोबल economy. पर जब Rule of Law की बात आती है कानून से ऊपर कोई नहीं है. यह पहले एक कहावत थी आज हकीकत है।  कोई कितना ही बड़ा हो किसी भी खानदान को हो the law is always above. You have to conform to rule of law. कानून के सामने सब बराबर है and we are lucky to have at global level a very robust judicial system where you can get justice and on some occasions at a speed unknown to any part of the world.  पर एक चिंता की बात हैमैं जहां भी कॉलेज में जाता हूं विद्यार्थियों को खासतौर से कहता हूं जब किसी के खिलाफ कोई कार्यवाही होती है, वह सड़क पर क्यों आता है? सोचिए!

We are a democratic nation. Actions are dictated by rule of law. कानूनी प्रक्रिया है, कानूनी व्यवस्था है.

An ecosystem will have to be generated where such kind of sinister tendencies are neutralized.

आप सब लोग विद्वान है.. लकीर के फकीर नहीं है, मेरे को समझ में नहीं आता कि भारत की प्रगति को लेकर कुछ लोगों का हाजमा गड़बड़ क्यों हो जाता है?

हम समाज को बहुत कुछ दे सकते हैं, और देना हमारा दायित्व है। हर देश में कभी कुछ अच्छा हो, एक narrative बन जाता है, anti-national narrative. कहीं लोग कहने लग जाते हैं, कि भारत कैसा लोकतंत्र है, यहां तो भुखमरी हो सकती है। लेकिन 1 अप्रैल 2020 से 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को आज तक देश चावल गेहूं और दाल दे रहा है, लोगों के बारे में चिंता करते है।

वर्ल्ड बैंक का प्रेसिडेंट क्या कहता है- कि भारत ने डिजिटाइजेशन में 6 साल में वो छलांग लगाई है, जो 47 साल में भी संभव नहीं है। यदि अगर मैं आपको यह बताऊं कि पिछले दिनों में क्या हुआ है.. अगस्त 2023 में चंद्रयान-3, चांद पर उतर गया. It landed on that part of the moon where no other object has ever landed.

Our Bharat became the first country to land on the south pole of the Moon. अगर मैं आपसे पूछूं ,तिरंगा कहां है? जहां चंद्रयान-2 लैंड हुआ था.. अब शिव शक्ति पॉइंट कहां है? यह सब मैं आपसे इसलिए बता रहा हूं.. कि अब सिस्टम बदल गया है।

सितंबर 2019 में, चंद्रयान 2 को लैंड करना था, कोलकाता की साइंस-सिटी में, मैं और डॉ. सुदेश गए, हमारे सामने 500 बच्चे बच्चियों थी, हमारी धड़कनें तेज हो गई.. वह आखिरी पल आया और सॉफ्ट लैंडिंग नहीं हो पाई.. सन्नाटा छा गया.. बच्चे और बच्चियां बहुत उम्मीद के साथ वहां आए थे.. पीएम ने कहा कि हम 96% successful हैं। सब ने तालियां बजाईं। इतना अच्छा वातावरण हुआ जब भारत के प्रधानमंत्री ने ISRO के डायरेक्टर को कहा, "It was a good try, we will succeed next time."

टोक्यो ओलंपिक की बात कीजिए हमारी महिला हॉकी टीम अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद भी विजई नहीं हो पाई.. भारत के प्रधानमंत्री ने हर एक प्लेयर से बात की.. प्लेयर्स की आंखों में आंसू थे, लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरणा दी कि बेटी बहुत अच्छा किया, आपने कमाल का काम किया।

september 20th and 21 September, these dates are etched in the glorious history of this nation, we tried several times to bring the women reservation bill, but were unsuccessful.. इस बार बातचीत कर, सबको साथ लेकर,  consensus approach के साथ, 20 सितंबर को बिल लाया गया, 21 सितंबर को राज्यसभा में पास हुआ। किसी को पता नहीं था पर मैंने प्रधानमंत्री जी को याद दिलाया, कि हिंदू रीति नीति के हिसाब से आज आपका जन्मदिन है। क्यों? क्योंकि इतने बड़े देश में बदलाव लाने के लिए, you need a man with mission, vision, passion, capacity to execute. यह बिल उसी का एक नतीजा है।

भारत मंडपम दुनिया के 10 बड़े कन्वेंशन सेंटर में से एक है। मैं दंग रह गया जी- 20 में, लेकिन मेरे से ज्यादा दंग वह लोग थे जो दूसरे देशों से आए थे। भारत मंडपम की बात खत्म नहीं हुई थी, कि उसे भी बड़ा कन्वेंशन सेंटर- यशोभूमि.. जहां हम 12 से 14 अक्टूबर तक पी- 20 का कार्यक्रम रखेंगे.. क्योंकि हमारी जी - 20 की प्रेसीडेंसी है, वह नवंबर के अंत तक है।

मेरा सिर्फ आपको यही कहना है कि आप ordinary नहीं है इस देश में.. आप extraordinary हैं.. आपका हर कदम, आपका हर आचरण, लोग इसलिए देखेंगे क्योंकि IAS है, जिस पद पर भी आप रहोगे, जनता की सेवा करना तो आपका काम होगा ही, इसके अलावा, you have to be motivational, you have to be inspirational, you have to be a epicenter of change. यह कैपेसिटी किसी और में नहीं है जो आपको मौका मिला है।

सिविल सर्विसेज डे पर मैंने कहा था कि you can get 10 times the money but that will be the fiscal benefit only.. देश की सेवा करना, देश के लोगों के जीवन में बदलाव लाना, वह मौका सिर्फ आपको मिला है. This is a divine gift to you. 

आप सबको यही कहूंगा कि exemplify your conduct by virtuosity, simplicity, modesty of a nature that people would like to emulate you. That is going to happen. अंत में यह कहूंगा की आप यह मत देखिए कि आज आप कहां हैं, धीरे-धीरे you will rise up the ladder. 2047 आप बिल्कुल Critical position में रहेंगे.. You will be in the driver seat you will have to achieve and regain Bharat’s position.

 5000 वर्ष के civilizational ethos किस देश पास है? इतनी बड़ी संस्कृति किस देश पास है? जी - 20 की बैठक में लोग आश्चर्यचकित हो गए कि इतना बड़ा खजाना तो किसी के पास नहीं है! आपको अलग-अलग जगह पर इसलिए रखा गया ताकि आपका 360 डिग्री perspective हो पाएं और 360 डिग्री analysis में आप पास हो पाएं।

आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं!

Thank you so much. God bless you all!