"मुझे बीएमएल मुंजाल अवार्ड्स-माइंडमाइन समारोह, 2022 में आकर अपार हर्ष की अनुभूति हो रही है।
यह कार्यक्रम महामारी के उपरांत भारत के पुन: प्रयोजन को समुचित तौर पर दर्शाता है। हमारे कोविड प्रबंधन की राष्ट्रीय और विश्व स्तर पर सभी द्वारा सराहना की गई है।
बीएमएल मुंजाल पुरस्कार - कारोबारी उत्कृष्टता एक अर्थ में अधिगम और विकास के माध्यम से एक ऐसे उभरते हुए पारितंत्र को दर्शाती है जो अपनी क्षमता और प्रतिभा के दोहन में लगे सभी लोगों का सकारात्मक समर्थन करता है।
यहां पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के निम्नलिखित कथन का उल्लेख करना प्रासंगिक है:-
"जब अधिगम उद्देश्यपूर्ण होता है, रचनात्मकता समृद्ध होती है। जब रचनात्मकता समृद्ध होती, चिंतन निर्गत होता है। जब चिंतन निर्गत होता है, तो ज्ञान पूरी तरह से ज्योतिर्मय होता है। जब ज्ञान ज्योतिर्मय होता है, तो अर्थव्यवस्था फलती-फूलती है।"
हाल ही के वर्षों में सरकार के दूरदर्शी कदमों और योजनाओं की श्रृंखला के परिणामस्वरूप, प्रभावशाली उद्यमशील प्रतिभाओं का आर्थिक क्षेत्र में आगमन हो रहा है।
भारत आगे बढ़ रहा है। हाल के वर्षों में भारत और उसके नागरिकों के लिए विश्व स्तर पर सम्मान में आश्चर्यजनक तौर पर सकारात्मक वृद्धि हुई है।
यह संतोषजनक और खुशी की बात है कि गत कुछ दशकों में भारतीयों ने गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ट्विटर, आईबीएम, मास्टरकार्ड, चैनल, पेप्सिको और स्टारबक्स जैसे विश्व स्तरीय प्रतिष्ठित कंपनियों की सफलता में केन्द्रीय भूमिका निभाई है।
समुचित सरकारी हस्तक्षेप और दृढ़ नेतृत्व के साथ, भारत पहले ही दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और इस दशक के अंत तक तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है। भारत में औपनिवेशिक शासन के आगमन से पूर्व लगभग दो सहस्राब्दियों तक, भारत दुनिया की अग्रणी अर्थव्यवस्था था। अब हम निश्चित तौर पर अपने गौरवशाली अतीत को पुनः प्राप्त करने की ओर अग्रसर हैं।
गत कुछ वर्षों के दौरान विकास ढांचे में किए गए अभूतपूर्व परिवर्तनों ने वाणिज्य और उद्योग में निवेश और वित्तीय अंत:प्रवाह में वृद्धि के लिए अनुकूल और सहायक पारितंत्र के उद्भव को सुकर बनाया है। इसके बेहतर और उत्साहजनक परिणाम सामने आए हैं।
विश्व की सबसे बड़ी युवा आबादी के साथ, युवाओं को कुशल बनाना भारत के भविष्य को आकार देने की कुंजी है। दुनिया की पांचवीं युवा जनसांख्यिकी को प्रशिक्षित करना वास्तव में कठिन कार्य है। सरकार और उद्योग के बीच संवर्धित तालमेल के साथ यह काम सफलतापूर्वक किया जा रहा है।
नवाचार आर्थिक विकास का एक प्रमुख प्रवर्तक है। मुझे विश्वास है कि कौशल प्रशिक्षण और मानव संसाधन विकास में नवाचारों को आज यह प्रोत्साहन भारत के सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में अच्छी रीतियों को बढ़ावा देने में काफी सहायक होगा, जिसके परिणामस्वरुप संगठनों में दक्षता और प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा मिलेगा।
वृद्धिशील विकास पथ को सुरक्षित करने के लिए, सरकार और उद्योग द्वारा पारदर्शिता और जवाबदेही को और बढ़ावा दिए जाने की आवश्यकता है।
मुझे विश्वास है कि पैनल में शामिल प्रतिष्ठित व्यक्तियों और वक्ताओं, जो सभी अपने-अपने क्षेत्रों के विख्यात व्यक्ति हैं, की उपस्थिति के दृष्टिगत 'माइंडमाइन' समारोह-2022 एक उपयोगी संवाद सिद्ध होगा।
श्री टी.वी. मोहनदास पाई के नेतृत्व में जूरी के प्रतिष्ठित सदस्यों को प्रतिभा पोषण और विकास में नवीन रणनीतियों को विकसित और कार्यान्वित करने वाले सर्वश्रेष्ठ संगठनों के श्रमसाध्य चयन के लिए बधाई।
मेरा दृढ़ विश्वास है कि ये पुरस्कार कॉर्पोरेट जगत को युवा उद्यमियों के साथ कौशल निधि और मानव संसाधन विकास में अपनी सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने और उन्हें अपनी पूरी क्षमता हासिल करने के लिए प्रेरित करने में सक्षम बनाएंगे।
जय हिन्द!"
13 सितंबर, 2022 को नई दिल्ली में 16वें बीएमएल मुंजाल पुरस्कार प्रदान करने के बाद माननीय उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का संबोधन।
नई दिल्ली | सितम्बर 13, 2022