राष्ट्रीय खेल, प्रतिभागियों में भाईचारा और राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ाते हैं - उपराष्ट्रपति

सूरत
अक्टूबर 12, 2022

उपराष्ट्रपति ने हाल के वर्षों में देश में खेल के बुनियादी ढांचे में हुए असाधारण विकास की सराहना की
श्री धनखड़ ने आशा व्यक्त की कि अब वह दिन दूर नहीं, जब भारत ओलंपिक की मेजबानी करेगा
तीन दिन के दौरे पर उपराष्ट्रपति गुजरात पहुंचे; सूरत में 36वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह में हिस्सा लिया

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज कहा कि खेल का आयोजन राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त करता है, जिसमें राज्यों से आए एथलीट एक साथ भाग लेते हैं और उनमें जीवनभर के लिए एक संबंध विकसित होते हैं। उनमें भाईचारे की भावना पैदा होती है।
सूरत के पंडित दीनदयाल उपाध्याय इनडोर स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेलों के समापन समारोह को संबोधित करते हुए, उपराष्ट्रपति ने खेल के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए राज्य सरकार को बधाई दी, जिसमें पिछले कुछ हफ्तों के दौरान कई प्रतिस्पर्धाओं में नए रिकॉर्ड बने। उन्होंने कहा, 'एथलीट यहां से अच्छी यादें और राष्ट्रवाद की भावना लेकर लौटेंगे।'
पिछले कुछ वर्षों में देश में खेल के बुनियादी ढांचे में हुए उल्लेखनीय विकास का जिक्र करते हुए, श्री धनखड़ ने यह विश्वास व्यक्त किया कि वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक की मेजबानी करेगा। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि देश में उभरती खेल प्रतिभाओं को सही अवसर और बेहतर प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के सभी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि योग्यता और निष्पक्षता से चयन की नई खेल संस्कृति गेमचेंजर है।
अपने संबोधन में श्री धनखड़ ने दिल को छू लेने वाली उस घटना का जिक्र किया जब प्रधानमंत्री ने भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रत्येक सदस्य से व्यक्तिगत रूप से बात की थी, जब वे टोक्यो ओलंपिक में पदक से चूक गए थे। पीएम ने इस बात पर जोर दिया था कि जीत या हार से ज्यादा खेल भावना मायने रखती है।
भारत के उपराष्ट्रपति के तौर पर यह उनकी पहली गुजरात यात्रा है, इस बात का उल्लेख करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि वह राज्य के लोगों से मिले प्यार और स्नेह से अभिभूत हैं। देश के विकास में गुजरात के योगदान की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा, 'गुजरात के सपूतों ने स्वतंत्रता से पहले और बाद के काल खंड में भी ऐतिहासिक योगदान दिया है।'
तीन दिवसीय दौरे पर सूरत पहुंचे उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ और डॉ. सुदेश धनखड़ का सूरत एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत और गुजरात सरकार के मंत्रियों और अन्य लोगों ने स्वागत किया। अगले दो दिनों में वे स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और साबरमती आश्रम का दौरा करेंगे और राज्य सरकार व सामुदायिक संगठनों की ओर से आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
इस साल राष्ट्रीय खेलों में सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों से 14,500 से अधिक खिलाड़ियों, कोचों और अधिकारियों ने हिस्सा लिया। इसका उद्घाटन 29 सितंबर 2022 को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने किया था।
खेल के समापन समारोह में लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला, गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्रभाई पटेल, राज्य के मंत्रियों और सांसदों के साथ ही प्रतिभागी खिलाड़ी, अधिकारी आदि शामिल हुए।

Is Press Release?: 
1