राज्यसभा के सभापति ने आज उच्च सदन में महिला मुक्केबाजों का अभिनंदन किया

नई दिल्ली
मार्च 28, 2023

"माननीय सदस्यों, ये हम सब के लिए बड़े गर्व का क्षण है कि हमारी महिला मुक्केबाजों ने 15 मार्च से 26 मार्च, 2023 के दौरान दिल्ली में आयोजित विश्व महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 4 स्वर्ण पदक जीत कर इतिहास रचा है।

सुश्री निकहत ज़रीन
सुश्री लवलीना बोरगोहेन,
सुश्री नीतू घणघस और
सुश्री स्वीटी बूरा

उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियां भारत के भविष्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगी और उभरते हुए युवा एथलीटों को प्रेरित करेंगी।

उनकी उपलब्धियां कड़ी मेहनत, धैर्य, दृढ़ संकल्प और बेहतरीन कौशल के प्रदर्शन का परिणाम है। इन महिला मुक्केबाजों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि यह “नारी शक्ति” के पुनरुत्थान का युग है।

माननीय सदस्यगण, अति प्रसन्नता का विषय है की हमारी नारी शक्ति ने अपनी गोल्डन फिस्ट (Golden Fist) से यह मुमकिन किया है, प्रतिद्वंदी की हवा निकाल दी है।

उनकी यह शानदार उपलब्धियां खेल और एथलेटिक्स में हमारी निरंतर प्रभावशाली उपस्थिति को भी दर्शाती हैं। मैं पूरे सदन की ओर से और मेरी तरफ से देशवासियों की खुशी को साझा करता हूं।/p>

हम अपनी निपुण महिला मुक्केबाजों को बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

आपके कोच और सहायोगी स्टाफ को भी बहुत-बहुत बधाई।"

Is Press Release?: 
1