उपराष्ट्रपति ने स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल के पहले उड़ान परीक्षण- मिशन दिव्यास्त्र की सफलता की सराहना की

नई दिल्ली
मार्च 9, 2024

उपराष्ट्रपति ने डीआरडीओ को 'अभूतपूर्व उपलब्धि' के लिए बधाई दी, उन्होंने कहा - यह भारत के विकास पथ के अनुरूप है

भारत की उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) के साथ स्वदेशी रूप से विकसित अग्नि-5 मिसाइल के पहले उड़ान परीक्षण- मिशन दिव्यास्त्र की सफलता पर बधाई दी है।

उपराष्ट्रपति ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ के एक पोस्ट में कहा,

“मिशन दिव्यास्त्र की सफलता पर बधाई!

डीआरडीओ की यह अभूतपूर्व उपलब्धि भारत के समग्र विकास पथ के अनुरूप है। मल्टीपल इंडिपेंडेंटली टारगेटेबल री-एंट्री व्हीकल (एमआईआरवी) तकनीक के साथ अग्नि-5 मिसाइल का पहला उड़ान परीक्षण भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं और नवाचार की भावना का प्रमाण है।”

https://twitter.com/VPIndia/status/1767177287462682980

Is Press Release?: 
1