उपराष्ट्रपति ने गुरु नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर देश को बधाई दी।

नई दिल्ली
नवम्बर 6, 2022

गुरु नानक देव जी की जयंती के शुभ अवसर पर मैं अपने देशवासियों और प्रवासी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।

हमारा देश धन्य है जिसे गुरु नानक देव जी जैसे महान शिक्षकों से आध्यात्मिक और नैतिक मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है, जिन्होंने मानवता की उस अंतर्निहित एकता को जगाया, जो सत्य, करुणा और अच्छाई के सार्वभौमिक गुणों से बंधी हुई है।

गुरु नानक देव जी जैसे शिक्षकों और गुरुओं के ज्ञान के कारण ही भारत ने विश्वगुरु के रूप में प्रतिष्ठा अर्जित की। उन्होंने हमें एक संवेदनशील सदाचारी जीवन और एक समावेशी समाज का मार्ग दिखाया। उनके कालजयी शबदों और साखियों का वृहत् वांग्मय, संपूर्ण मानवता की आध्यात्मिक विरासत है।

गुरु नानक देव जी का शाश्वत संदेश एक दयावान, करुणामय और शांतिपूर्ण विश्व के निर्माण हेतु हमारा मार्ग प्रशस्त करे।

Is Press Release?: 
0