अरुण जेटली एक बड़े दिल के नेता थे जिन्होंने दूसरों के विचारों को सम्मान दियाः उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली
अप्रैल 26, 2023

उपराष्ट्रपति ने श्री जेटली को जीएसटी का शिल्पकार बताया, जीएसटी परिषद के सर्वसम्मत निर्णय लेने की व्यवस्था के लिए उनकी प्रशंसा की
उपराष्ट्रपति श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पहली अरुण जेटली मेमोरियल डिबेट में शामिल हुए

श्री अरुण जेटली एक बड़े दिल वाले नेता थे जिन्होंने हमेशा दूसरों के विचारों का सम्मान किया और उन्हें जगह दी। जब वह विपक्ष के नेता थे, उन्होंने सरकार को हमेशा आश्वस्त किया कि एक तर्कसंगत सोच के साथ, आपकी बात की सराहना की जाएगी। उन्हें आज हम राजनीतिक शासन की क्षति के रूप में याद करते हैं। उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्ली में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में पहली अरुण जेटली मेमोरियल डिबेट के पुरस्कार समारोह में यह टिप्पणी की।

श्री जेटली के साथ अपने लंबे जुड़ाव को याद करते हुए श्री धनखड़ ने कहा कि राज्यसभा के सभापति के रूप में वह उन्हें हर रोज याद करते हैं।

https://twitter.com/VPIndia/status/1651198836927508481?cxt=HHwWgsDRiYCmnuotAAAA

Praising the former Finance Minister for his sagacity, humility and farsightedness, the Vice President said that he would always be remembered for his visionary initiatives such as Goods & Service Tax.  Calling him as the main architect of GST, Shri Dhankhar said that he completed this tough task with great wisdom and patience. “He created a mechanism that decision will be taken only with unanimity and during his time there was not a single dissent,” he added.

https://twitter.com/VPIndia/status/1651213343510921217?cxt=HHwWgoDUxbLypOotAAAA

पूर्व वित्त मंत्री की बुद्धिमत्ता, विनम्रता और दूरदर्शिता की प्रशंसा करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि उनको वस्तु एवं सेवा कर जैसी दूरदर्शी पहलों के लिए हमेशा याद किया जाएगा। श्री धनखड़ ने उन्हें जीएसटी का मुख्य सूत्रधार बताते हुए कहा कि उन्होंने इस कठिन कार्य को बड़ी सूझबूझ और धैर्य के साथ पूरा किया। उन्होंने कहा, “उन्होंने एक तंत्र बनाया कि निर्णय केवल सर्वसम्मति से लिया जाएगा और उनके समय में एक भी असहमति नहीं थी।”

श्री अरुण जेटली को सेंट्रल हॉल का सबसे चमकीला सितारा बताते हुए, श्री धनखड़ ने कहा कि उन्होंने उन्हें कभी क्रोध या पीड़ा में नहीं देखा।

इस अवसर पर स्वर्गीय श्री अरुण जेटली की पत्नी श्रीमती संगीता जेटली, एसआरसीसी के प्रशासनिक निकाय के चेयरमैन श्री अजय एस. श्रीराम, दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. योगेश सिंह, श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स की प्राचार्या प्रो. सिमरित कौर, संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं और अन्य लोग उपस्थित रहे।

Is Press Release?: 
1