उपराष्ट्रपति पीठासीन अधिकारियों के 83वें अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
11 जनवरी, 2023 को जयपुर में उपराष्ट्रपति & राज्य सभा के सभापति, श्री जगदीप धनखड़ पीठासीन अधिकारियों के 83वें अखिल भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे ।
पीठासीन अधिकारियों का अखिल भारतीय सम्मेलन (एआईपीओसी) भारत में विधानमंडलों का शीर्ष निकाय है जिसने 2021 में अपना शताब्दी वर्ष पूरा किया है । वर्ष 2021 में शिमला में प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने पीठासीन अधिकारियों के 82वें अखिल भारतीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया था। इसका पहला सम्मेलन भी वर्ष 1921 में शिमला में ही आयोजित किया गया था।
यह सम्मेलन जयपुर शहर में चौथी बार आयोजित किया जा रहा है ।
अपने दिन भर की चर्चा में आगामी 83वें सत्र का फोकस निम्नलिखित समकालीन प्रासंगिकता के विषयों पर केन्द्रित रहेगा :
- लोकतंत्र की जननी के रूप में जी-20 में भारत का नेतृत्व
- संसद एवं विधानमंडलों को अधिक प्रभावी, जवाबदेह एवं उत्पादक बनाने की आवश्यकता
- राज्य विधानमंडलों का डिजीटल संसद के साथ एकीकरण
- संविधान की आत्मा के अनुरूप विधानमंडल एवं न्यायपालिका के मध्य सामंजस्यपूर्ण संबंध बनाए रखने की आवश्यकता
इस अवसर पर एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया जाएगा।
लोकसभा अध्यक्ष, राजस्थान के मुख्यमंत्री, राज्य सभा के सभापति एवं राज्यों के विधानमंडल निकायों के पीठासीन अधिकारी भी सम्मेलन में भाग लेंगे ।