उपराष्ट्रपति ने सुश्री चारुमती निर्वाण की “रोरिंग रिवाइवल: टाइगर्स ऑफ इंडिया” शीर्षक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया
उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज नई दिल्ली में ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट्स सोसाइटी में “रोरिंग रिवाइवल: टाइगर्स ऑफ इंडिया- चारकोल स्केच एवं वॉटर कलर फ्लोरल्स की एक प्रदर्शनी” शीर्षक एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। यह प्रसिद्ध कलाकार सुश्री चारुमती निर्वाण की पांचवीं ऐसी प्रदर्शनी है, जिसका उद्देश्य वन्यजीव संरक्षण के बारे में जागरूकता फैलाना है।
पिछले 25 वर्षों से, सुश्री चारुमती निर्वाण बाघों एवं वन्यजीवों से जुडी गतिविधियों को गहराई से देखती रही हैं और इन गतिविधियों को उनकी कला में एक शानदार अभिव्यक्ति मिली है। ‘रोरिंग रिवाइवल’ शीर्षक प्रदर्शनी प्रोजेक्ट टाइगर की 50 वर्षों की सफलता का उत्सव मनाती है। प्रोजेक्ट टाइगर का 1973 में शुभारंभ किया गया था। प्रोजेक्ट टाइगर की शुरुआत 9 टाइगर रिजर्व से हुई थी और अब 54 टाइगर रिजर्व के तहत बाघों के निवास का विस्तार 75000 वर्ग किलोमीटर तक हो गया है, जोकि भारत के कुल भूमि क्षेत्र का 2.3 प्रतिशत है। आज यह देश बाघों की कुल वैश्विक आबादी के 75 प्रतिशत हिस्से का निवास स्थान है।