भारत के माननीय उपराष्ट्रपति ने 'वैशाखी, विशु, पुथंडु, मसादी, वैशाखादि और बोहाग बिहू' के शुभ अवसर पर राष्ट्र को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
नई दिल्ली
अप्रैल 14, 2022
'वैशाखी, विशु, पुथंडु, मसादी, वैशाखादि और बोहाग बिहू' के शुभ अवसर पर अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।
फसल कटाई से जुड़े ये त्योहार, पारंपरिक रूप से प्रकृति की जीवंतता और समृद्वि के उत्सव के रूप में मनाये जाते हैं। ये पर्व भारतीय संस्कृति की समृद्ध और विविधता को भी प्रतिबिंबित करते हैं और अखिल जीव-जगत के साथ सामंजस्यपूर्ण, सौहार्दपूर्ण सह-अस्तित्व के हमारे सभ्यतागत मूल्यों को अभिव्यक्ति देते हैं।
ये त्योहार हमारे देश में शांति, सौहार्द, समृद्धि और खुशहाली लाएँ, यही मेरी शुभकामना है।
Is Press Release?:
0