भारत के माननीय उपराष्ट्रपति ने रामनवमी के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी
मैं, रामनवमी के पावन पर्व पर देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
हमारे पारंपरिक और सांस्कृतिक चिंतन में, श्री राम सौम्य शीलता,पवित्रता, साहस तथा करुणा जैसे उदात्त गुणों की आदर्श मूर्ति हैं जिन्होंने आजन्म, सत्य के प्रति निष्ठा, माता पिता के प्रति आदरभाव से समर्पण तथा सभी प्राणियों के प्रति करुणा और स्नेह भाव का पालन किया। मर्यादा पुरूषोत्तम श्री राम ने एक आदर्श राजा और उदार प्रेरक नायक के रूप में सच्चे अर्थों में संसार के समक्ष अनुकरणीय आदर्श स्थापित किया। न्याय, सुशासन तथा जनकल्याण के प्रति उनकी अगाध निष्ठा, हमें उनके द्वारा स्थापित आदर्शों का अनुकरण के लिए प्रेरित करती रहेगी।
यह पर्व हमें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम द्वारा दिखाए गए मर्यादित मार्ग पर चलने की प्रेरणा दे और इस संसार में उन आदर्शों और मर्यादाओं को स्थापित करे जिनके प्रति वे स्वयं आजीवन निष्ठावान रहे, अपनी संस्कृति के आदर्श मर्यादा पुरुष के प्रति यही हमारी श्रद्धा और आस्था होगी।