भारत के उपराष्ट्रपति ने नव-वर्ष 2021 की पूर्व संध्या पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएँ दी।
नव-वर्ष 2021 के आगमन पर सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
नये साल का हम सभी को इंतजार रहता है। यह हमारे भीतर नयी आशा औऱ प्रसन्नता का संचार करता है।
आइए वैश्विक महामारी के माध्यम से जीवन के कई सबक सिखाने वाले इस साल को अलविदा कहते हैं और आशा की भावना के साथ नए साल का स्वागत करते हैं।
आइए नए साल में इस महामारी को हराने का संकल्प लेकर प्रवेश करें। हम धैर्य और आत्मविश्वास के साथ एकजुट होकर इसकी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। कोरोना का टीका जल्द ही आने की उम्मीद है... हमें 2021 का नई ऊर्जा और उत्साह के साथ स्वागत करना चाहिए।
पिछले साल की तुलना में 2021 अधिक खुशहाली लाये। जैसेकि वैदिक ऋषियों ने दो हजार साल पहले प्रार्थना की थी, वैसे ही हम आशा करते हैं कि - हम शुभ समाचार सुनें, सुखद चीजें देखें और आने वाले वर्ष में अपना जीवन सार्थक और शांतिपूर्वक व्यतीत करें।
“भद्रं कर्णेभिः शृणुयाम देवा भद्रं पश्येमाक्षभिर्यजत्राः।
स्थिरैरङ्गैस्तुष्टुवाँसस्तनूभिर्व्यशेम देवहितं यदायुः।”