भारत के माननीय उपराष्ट्रपति ने मकर संक्रांति और पोंगल के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं दी
भारत के माननीय उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडु ने मकर संक्रांति और पोंगल के पावन अवसर पर अपने संदेश में कहा :-
मैं मकर संक्रांति और पोंगल के पावन अवसर पर अपने सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।
सूर्य भगवान को समर्पित मकर संक्रांति 'उत्तरायण' अथवा सूर्य के उत्तर दिशा में गमन के शुभारंभ का प्रतीक है। देश भर में भिन्न-भिन्न नामों से मनाए जाने वाले मकर संक्रांति और पोंगल के त्योहार अच्छी फसल होने पर मिलने वाली खुशी के प्रतीक हैं और लोगों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाते हैं। मकर संक्रांति का त्योहार नदियों और सभी जीवों के लिए प्रार्थना और पूजा द्वारा हमारे जीवन में नए प्राण भरने का भी एक अवसर है। इस दिन लाखों व्यक्ति पवित्र नदियों में आस्था की डुबकी लगाते हैं।
मेरी शुभकामना है कि ये त्योहार हमारे देश में समृद्धि, प्रशांति और खुशियां लाएं।